Skip to content
Advertisement

Koderma News:मंत्री हफीजुल हसन के मदरसा कासमिया खादिमुल उलूम असनाबाद पहुंचे पर गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत

News Desk
Advertisement
Koderma News:मंत्री हफीजुल हसन के मदरसा कासमिया खादिमुल उलूम असनाबाद पहुंचे पर गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत 1

Koderma: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन, पर्यटन, कला सांस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन सोमवार को कोडरमा आगमन के दौरान देर रात मदरसा कासमिया खादिमुल उलूम असनाबाद पहुंचे। जहां मदरसा के बच्चों व वहां के मोहतमीम मुफ्ती नसीम व पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मौके पर मंत्री ने मदरसा के तलबा से मुलाकात कर उनसे शिक्षा संबंधित जानकारी ली। बच्चों द्वारा शिक्षा को लेकर दी गई जानकारी से वे काफी खुश नजर आए और बच्चों से कहा कि मन लगाकर पूरी लगन के साथ शिक्षा हासिल करें। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस मदरसा में दीनी तालीम के साथ-साथ स्कूली तालीम हिंदी ,अंग्रेजी की मैट्रिक तक अलग से शिक्षा दी जा रही है , जो सराहनीय है।

Advertisement
Advertisement
Koderma News:मंत्री हफीजुल हसन के मदरसा कासमिया खादिमुल उलूम असनाबाद पहुंचे पर गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत 2

मंत्री ने मदरसा के पदाधिकारियों के साथ बैठकर मदरसा के हालात का जायजा लिया। उन्होंने अपनी ओर से हर तरह की मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान जामा मस्जिद असनाबाद के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मस्जिद के सामने आए दिन हो रहे रोड एक्सिडेंट को लेकर मंत्री को एनएचआई राष्ट्रीय उच्च पथ पर मस्जिद के सामने फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग रखी। जिस पर मंत्री ने विभाग को इससे अवगत कराने की बात कही। मौके पर काजी -ए-शहर मुफ्ती नसीम कासमी, हाजी मोहम्मद कासिम, कारी रऊफ, मौलाना अख्तर हुसैन, मास्टर मुस्तफा, हाफिज मकसूद आलम, हाफिज माजिद अली, मोहम्मद अमजद, मोहम्मद सलीम, कारी तौहिद, फैयाज कैसर , मोहम्मद मुजाहिर, मोहम्मद, सहाब, मोहम्मद चांद के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

Also read: Koderma News: जिला 20 सूत्री की बैठक में शामिल हुए मंत्री हफीजुल हसन, कई विभागो को फटकार लगाई तो कई को सराहा