

Koderma: जयनगर प्रखंड के घंघरी में इतवारी छठ पूजा के अवसर पर घंघरी छठ घाट के समीप जयनगर प्रशासन ने स्टॉल लगाकर छठ व्रतियों के बीच फल एवं पूजन सामग्री का वितरण थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया. वहीं थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इतवारी छठ महापर्व संपन्न हुआ. 3 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और सुख समृद्धि की मंगल कामना की. पूजा कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि 11 दिवसीय मेले को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाए रखें में प्रशासन की अहम भूमिका रही है. जिसमें हम सभी पूजा कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण प्रशासन की सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. वही क्षेत्र में हो रहे इतवारी छठ जैसे जयनगर, पिपचो, पाण्डु,तेतरौन, परसाबाद अन्य विभिन्न जगहों पर इतवारी पर्व मनाया गया.

इस दौरान थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा, एसआई अमित कुमार, एसआई कुमार शिवम, एसआई अखिलेश सिंह,एएसआई लालेंद्र सिंह, पूजा कमेटी के अध्यक्ष मनोज सिंह सचिव सुनील सिंह शिव शंकर वर्णवाल आदि सदस्य एवं ग्रामीण पुलिस बल के जवान मौजूद थे.









