Koderma: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चाराडीह चौक के समीप बुधवार शाम करीब छह बजे एक कार (जेएच 02 बीए-0319) एक व्यक्ति को टक्कर मार कर फरार हो गयी, जिसमें जोगियाटिलहा जयनगर निवासी 55 वर्षीय बैजनाथ कुम्हार (पिता पोखन कुम्हार) की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं कार सवार कार भगाने के क्रम में कार ने असनाबाद के पेट्रोल के समीप एक और व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें असनाबाद छठ तालाब रोड निवासी 48 वर्षीय प्रकाश राणा पिता पोखन राणा गंभीर रूप से घायल हो गया.
also read: Koderma: झुमरी तिलैया फोरलेन सड़क में बनेगा अंडर पास, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल भेजा वहीं उक्त वाहन को पुलिस महाराणा प्रताप चौक के समीप पकड़ कर थाना ले आयी.
घटना की सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं भाग रहे कार को रोकने के लिए लोगों ने पथराव भी किया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी.