Skip to content
Advertisement

Koderma News: जिला अंधकार में और विधयाक सांसद सरकार उपलब्धि गिनाने में व्यस्त: सईद नसीम

News Desk
Koderma News: जिला अंधकार में और विधयाक सांसद सरकार उपलब्धि गिनाने में व्यस्त: सईद नसीम 1

Koderma News: कोडरमा जिले में बिजली की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है बिजली जनजीवन की मुख्य जरूरतो में है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निर्देश के बाद भी आम जनता को विधुत नियमित नहीं मिल पा रहा है। यह चिंता का विषय है कि अधिकारी माननीयों की बातों को कितनी गंभीरता से लेते हैं। उक्त बातें कांग्रेस नेता सईद नसीम ने बयान जारी कर कहा उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अँधाधुंध बिजली कटौती से सम्पूर्ण जिला अंधकार में समाता नजर आ रहा है। जिलेवासिवो के साथ साथ नगरवासियो में आक्रोश पनपना लाज़मी है एक तरफ लोड सेटिंग के नाम पे बिजली काटी जा रही है। दूसरी और आधी आधी रात को घण्टो बिजली गुल रहती है। तेज तपन और गर्मी के बीच शहर में बिजली की कटौती लोगों का चैन छीन रही है। शहर में दिन में करीब दर्जनों बार बिजली के कट लग रही है।कुल मिलाकर बिधुत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा सी गई है। जिसका आम जनजीवन पर व्यपाक असर देखा जा रहा है, गर्मी के मौसम में इस तरह बिजली की आँख मिचौली से लगता है। जंहा जनता को मुख्य जरूरत (बिजली) भी नहीं मिल पा रही है। वंही वर्तमान विधयाक सांसद अपनी सरकार उपलब्धि गिनाने में व्यस्त है। वर्तमान में इसकी चिंता ना सम्बन्धित विभाग ना स्थनिये जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद को है,बिजली लचर व्यवस्था के लिए दोषी अफसरों को बर्खास्त करने की जरूरत है। पुरे जिले में बिजली की व्यस्था दुरुस्त हो,जनहित एवं बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुवे विधुत की वयस्था में अविलम्ब सुधार की जाय। अगर विधुत व्यस्था में सुधार नहीं होती है। तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Also read: KODERMA NEWS : पत्नी ही निकली फल व्यवसायी बबलू मोदी की कातिल

अंधकार में और विधयाक सांसद सरकार उपलब्धि गिनाने में व्यस्त । :-सईद नसीम_____कोडरमा जिले में बिजली की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है बिजली जनजीवन की मुख्य जरूरतो में है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निर्देश के बाद भी आम जनता को विधुत नियमित नहीं मिल पा रहा है। यह चिंता का विषय है कि अधिकारी माननीयों की बातों को कितनी गंभीरता से लेते हैं। उक्त बातें कांग्रेस नेता सईद नसीम ने बयान जारी कर कहा उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अँधाधुंध बिजली कटौती से सम्पूर्ण जिला अंधकार में समाता नजर आ रहा है। जिलेवासिवो के साथ साथ नगरवासियो में आक्रोश पनपना लाज़मी है एक तरफ लोड सेटिंग के नाम पे बिजली काटी जा रही है। दूसरी और आधी आधी रात को घण्टो बिजली गुल रहती है। तेज तपन और गर्मी के बीच शहर में बिजली की कटौती लोगों का चैन छीन रही है। शहर में दिन में करीब दर्जनों बार बिजली के कट लग रही है।कुल मिलाकर बिधुत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा सी गई है। जिसका आम जनजीवन पर व्यपाक असर देखा जा रहा है, गर्मी के मौसम में इस तरह बिजली की आँख मिचौली से लगता है। जंहा जनता को मुख्य जरूरत (बिजली) भी नहीं मिल पा रही है। वंही वर्तमान विधयाक सांसद अपनी सरकार उपलब्धि गिनाने में व्यस्त है। वर्तमान में इसकी चिंता ना सम्बन्धित विभाग ना स्थनिये जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद को है,बिजली लचर व्यवस्था के लिए दोषी अफसरों को बर्खास्त करने की जरूरत है। पुरे जिले में बिजली की व्यस्था दुरुस्त हो,जनहित एवं बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुवे विधुत की वयस्था में अविलम्ब सुधार की जाय। अगर विधुत व्यस्था में सुधार नहीं होती है। तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Advertisement
Koderma News: जिला अंधकार में और विधयाक सांसद सरकार उपलब्धि गिनाने में व्यस्त: सईद नसीम 2
Koderma News: जिला अंधकार में और विधयाक सांसद सरकार उपलब्धि गिनाने में व्यस्त: सईद नसीम 3