Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: आसमानी बिजली से गांव में छाया मातम, आम पेड़ पर गिरी बिजली, दो मासूम बच्चों की गई जान

News Desk

Koderma: झुमरी तिलैया के गौतम बुद्ध नगर तिलैया बस्ती में वज्रपात से दो मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान तिलैया बस्ती के उमेश कुमार(14 वर्ष),पिता गाजी दास और आयुष कुमार (9 वर्ष)-पिता राजो दास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे बकरी चराने गए बच्चे बरसात होने के कारण आम पेड़ के नीचे बकरी के साथ छुप गए। लेकिन वज्रपात मौत बनकर आई और दोनों मासूम और बकरी को काल के गाल में शमां ली। आनन फानन में दोनों बच्चो को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल से लौटने के बाद बच्चे छाता लेकर अपनी बकरी चराने गए थे। लेकिन तभी बारिस आ गयी। बच्चे बारिस से बचने के लिए आम पेड़ के नीचे आ गए।लेकिन तभी आसमान से जोरदार आवाज आई और दोनो बच्चे गिर गए। कड़कड़ाहट की आवाज सुनकर गांव के ही बच्चो ने आवाज लगाई।जिसके बाद ग्रामीण जुटे और बच्चो को सदर अस्पताल ले गए। दोनो मृतक बच्चे आपस मे चचेरे भाई है। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक बच्चो का सदर अस्पताल कोडरमा में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Also read: Koderma News: डबल मर्डर केस के पीड़ित से मिले बगोदर विधायक, सीएम से मिलकर आश्रितों को मुआवजा और रोजगार देने की मांग