Koderma: राज्य सरकार के मार्गदर्शन पर जिला प्रशासन कोडरमा द्वारा जिलेवासियों को कई बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है। जिला प्रशासन कोडरमा व इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से पिपराडीह रेलवे स्टेशन में 230वां लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत नि: शुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जहां आज नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 34 मरीजों का मोतियाबिंद का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया एवं ऑपरेशन के बाद मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवारा में भर्ती किया गया, जहां सभी मरीजों चिकित्सकों व नर्सों की निगरानी में देखभाल की जा रही है। इसके साथ ही 71 मरीजों को चिकित्सकों के नेतृत्व में छुट्टी दी गई।
बतादें कि दिनांक 08/04/2023 को कुल 1134 मरीजों का निबंधन कराया गया था, जिसमें 1065 मरीज ने आंख की समस्या से निबंधन करायें और 69 स्त्री रोग से संबंधित मामले थे। आंख से संबंधित 428
मरीजों के बीच चश्मा का वितरण किया गया। 889 मरीजों का शुगर और बी.पी की जांच की गई।
ज्ञात हो कि 5 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 230 वाँ इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन द लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत हेल्थ कैंप लगाकर आंख कान, प्लास्टिक सर्जरी, दांत जांच समेत अन्य मरीजों की हेल्थ चेकअप किया जा रहा है. इसमें मरीजों की स्क्रीनिंग के बाद ओपीडी और सर्जरी की भी सुविधा मिल रही है.