Koderma: कोडरमा थाना क्षेत्र के मेघातरी में बुधवार की शाम शौच के लिए घर से बाहर निकली महिला का देर रात गांव के तालाब के किनारे संदिग्ध स्थिति में शव बरामद किया गया। उसकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है। मृतका की पहचान बाराकुरा निवासी अग्नि देवी (65, पति स्वर्गीय फौदारी राजवंशी) के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 6 बजे महिला घर से बाहर गई थी। जो देर रात तक नहीं लौटी. परिजनों ने उसकी खोज भी शुरू की, जिसके बाद महिला का शव घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित धनरजय नदी के किनारे बरामद किया गया।
घटना की सूचना मिलने पर कोडरमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया।
कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि महिला के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।
Also read: Koderma News: स्वास्थ्य केंद्र में नहीं थे डॉक्टर, ईलाज के अभाव में सर्पदंश से बच्चे की हुई मौत