Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma Junction: Operation “SATARK” के तहत कोडरमा रेलवे स्टेशन से 1 व्यक्ति को अंग्रेजी शराब के साथ किया गया गिरफ़्तार

zabazshoaib

Koderma Junction: कोडरमा रेलवे स्टेशन में रेसुब पोस्ट कोडरमा के बल-सदस्यों द्वारा निरीक्षक प्रभारी कोडरमा के नेतृत्व में समय करीब 11:30 बजे गस्ती के क्रम में कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 4 के हावड़ा ईंड साईड में स्थित शौचालय के पास से एक व्यक्ति राकेश कुमार, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- महेन्द्र प्रसाद यादव, सा०- परैया, थाना- परैया, जिला- गया (बिहार) को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा सहायक उप निरीक्षक/वशिष्ट नारायण यादव, रेसुब पोस्ट, कोडरमा के द्वारा उपलब्ध गवाहों के समक्ष बरामद अंग्रेजी शराब की बोतलों को जप्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया। पकड़े गये व्यक्ति का गिरफ्तारी ज्ञापन बनाते हुए गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द किया गया। जब्त सभी अंग्रेजी शराब की कुल क्षमता 2250 मिली व कुल कीमत 2130/ रूपये आंका गया।

इसे भी पढ़े: Koderma News: शिप्रा एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट ने यात्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पांच गिरफ्तार