Skip to content
Advertisement

Koderma: कोडरमा-मधुपुर सवारी ट्रेन की चपेट में आकर मजदूर की मौत, मजदूरी करके लौट रहा था वापस

Koderma: कोडरमा-मधुपुर सवारी गाड़ी की चपेट में आने से पचंबा थाना क्षेत्र के बनखंजाे के समक्ष गुरुवार 9.30 बजे रात काे पचंबा थाना क्षेत्र के 50 वर्षीय तबारक अंसारी की मौत हाे गई। रात काे वह गिरिडीह शहर से मजदूरी करके बनखंजाे वापस आ रहा था। सुबह में जब लोगों की नजर शव पर पड़ी तो हो -हल्ला किया।

Advertisement
Advertisement

आसपास के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और तबारक अंसारी के रूप में उसकी पहचान हुई। घटना की सूचना मृतक के भाई मुबारक अंसारी ने पचंबा थाना पुलिस काे दी। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव काे पाेस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना के संबंध में मृतक के भाई मुबारक अंसारी ने कहा कि उसका भाई प्रतिदिन मजदूरी करने के लिए गिरिडीह शहर जाता था। गुरुवार शाम काे उसका भाई मजदूरी करके घर आया था। घर आने के बाद वह शाम काे घर से निकल गया।

इसे भी पढ़े- Koderma News: उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्वावलंबी गांव वृंदा और खैरीडीह का भ्रमण किया

Advertisement
Koderma: कोडरमा-मधुपुर सवारी ट्रेन की चपेट में आकर मजदूर की मौत, मजदूरी करके लौट रहा था वापस 1