Skip to content
Advertisement

लालू यादव का भी होगा कोरोना टेस्ट, सुरक्षा में तैनात पुलिस का जवान मिला था कोरोना पॉजिटिव

Shah Ahmad

रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह पिछले दिनों अपने गांव बिहार गया हुआ था। तीन दिन पहले वह लौटा तो उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सुरक्षा कर्मी के संक्रमित होने के बाद लालू समेत वहां भर्ती अन्य मरीजों, मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों का सैंपल भी लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Also Read: लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात ASI पाया गया कोरोना पॉजिटिव, भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

राहत कि बात यह रही कि लालू की सुरक्षा में तैनात ASI छुट्टी पर था और वापस लौटने पर उसने पहले अपना कोरोना जांच करवाया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रिम्स स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

Also Read: भाजपा द्वारा जंगलराज के आरोपो पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा, भाजपा से किसी सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं

मालूम हो कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे है. उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए कई महीनो से रिम्स में रखा गया है. कोरोना महामारी को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि लालू यादव को पेरोल पर जमानत दे दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ

Advertisement
लालू यादव का भी होगा कोरोना टेस्ट, सुरक्षा में तैनात पुलिस का जवान मिला था कोरोना पॉजिटिव 1