Skip to content
Advertisement

Latehar News: CM हेमंत द्वारा मिले निर्देश के बाद वीर शहीद के नीलांबर-पीताम्बर के गांव में सोलर इरिगेशन से लहलहा रही फसल

Advertisement
Latehar News: CM हेमंत द्वारा मिले निर्देश के बाद वीर शहीद के नीलांबर-पीताम्बर के गांव में सोलर इरिगेशन से लहलहा रही फसल 1

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा एक वर्ष पूर्व मिले निर्देश के बाद लातेहार (Latehar News) के कोने गांव में अब खेती की नई इबारत गढ़ी जा रही है।

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां की पारंपरिक सिंचाई विधि को काफी हद तक बदल दिया गया है, ताकि किसानों को फसलों की अधिक उत्पादकता प्राप्त हो सके। अब यहां सोलर आधारित लिफ्ट इरिगेशन (Solar Based Lift Irrigation) से खेतों में सिंचाई कर किसान अपने विकास का रास्ता प्रशस्त कर रहे हैं। किसानों की मांग पूरी होने से उनके चेहरे पर मुस्कान है।

Latehar News: शहीद के गांव पहुंचे थे मुख्यमंत्री, किसानों ने मुख्यमंत्री से गांव में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी

प्रथम चरण में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वीर शहीद नीलांबर पीताम्बर की जन्म भूमि कोने गांव गए थे। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री से गांव में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया था कि सिंचाई सुविधा नहीं होने कारण लोग कम समय खेती कर पाते हैं, जिससे उन्हें परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है। किसानों ने यह भी कहा था कि डीजल पंप से खेतों से सिंचाई करना किसानों के लिए घाटे का सौदा है। इसलिए कुछ ऐसी व्यवस्था करवाएं, जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके।

Latehar News: शहीद के परिजनों को भी मिला योजना का लाभ, मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहीद के परिजनों को योजनाओं से जोड़ा गया

कार्यक्रम के दौरान वीर शहीद नीलांबर पीताम्बर के परपोते कोमल खरवार ने मुख्यमंत्री को योजनाओं से वंचित होने की बात कही थी। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहीद के परिजनों को आवास योजना, पशुधन विकास योजना समेत अन्य योजनाओं से जोड़ा गया। शहीद के घर तक जाने वाली सड़क को दुरुस्त किया गया। साथ ही सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई। देखते ही देखते कोने गांव की सूरत बदल गई। अब शहीद के परिजन और ग्रामीण खुश हैं। वर्षों बाद उन्हें उनका हक और अधिकार मिला।

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन का नायक रूप देखकर भौंचक्की रही पुलिस, जमकर लगाई फटकार

Advertisement
Latehar News: CM हेमंत द्वारा मिले निर्देश के बाद वीर शहीद के नीलांबर-पीताम्बर के गांव में सोलर इरिगेशन से लहलहा रही फसल 2