Skip to content
[adsforwp id="24637"]

कोरोना से मरे दो लोगो के अंतिम संस्कार के दौरान स्थानीय लोगो ने पुलिस पर किया पथराव

शनिवार को टीएमएच में कोरोना संक्रमण से साकची की 88 साल की एक महिला व सोनारी खूंटाडीह के 71 साल के बुजुर्ग की मौत हाे गई थी। पहले से ही तय था कि भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परन्तु लोगों के विरोध को देखते हुए कल से ही प्रशासन ने घाट के आसपास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर दिया था।

Also Read: बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे भक्त, जानें कहाँ होगा लाइव प्रसारण

भुइयांडीह चौक, जयप्रकाश नारायण बस टर्मिनल व घाट के समीप मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया था। सभी काे पीपीई कीट उपलब्ध कराई गई। मृत दाेनाें मरीजाें का अंतिम संस्कार सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर करने की सूचना पर आसपास के लाेगाें ने सड़क पर उतर कर शनिवार को भी विरोध किया था।

रविवार को कोरोना पॉजिटिव दो मृत लोगों का अंतिम संस्कार करने के विरोध में काफी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस-प्रशासन की टीम और लोगों के बीच हंगामा शुरू हो गया। इस बीच लोगों ने पथराव तक कर दिया।

पथराव में महिला पुलिस जवान समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने दर्जन भर लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और शवों का अंतिम संस्कार किया गया।