गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय सिंह की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 12 दिनों पहले दीपिका सिंह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी, तभी से वह अपने घर में होम आइसोलेशन में है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दीपिका पांडेय सिंह ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी अपने शुभचिन्तको को दिया है.
Also Read: कोडरमा के बीजेपी नेता की सड़क दुर्घटना में मौत, जिले में शोक की लहर
बता दें की विधायक दीपिका सिंह 12 दिनों के बाद नेगेटिव हुई है. दीपिका सिंह ने ट्वीट कर कहा की “बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करती हूँ ,जिन्होंने अपने प्रार्थनाओं में मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर इस बीमारी से लड़ने के लिए मेरी हिम्मत बढ़ाई। जय बाबा भोलेनाथ”