लातेहार के बहुचर्चित भाजपा नेता सह चतरा सांसद सुनील सिंह के सांसद प्रतिनिधि का कुछ दिनों पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोपियों को पकड़ने को लेकर बीजेपी के नेता हेमंत सरकार पर काफी दबाव बनाए हुई थी, जिसके बाद जिला पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर मामले का उद्भेदन किया।
Also Read: फाइनेंसकर्मी की चाकू मारकर हत्या, शव को बीच सड़क पर छोड़ भागे अपराधी
कोविड सेण्टर में भर्ती था मुख्य आरोपी:
जयवर्धन सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर पूछताछ के लिए लाई थी. पूछताछ के बाद उसे जब वापस जेल भेजा जाने लगा था तो उसके सैंपल की जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया था और उसे शनिवार को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया. इसी बीच सोमवार को पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया. आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने आस-पास के पूरे इलाके को सील करते हुए छापेमारी शुरू कर दी.
आरोपी के भागने से कोरोना संक्रमण फैलने का डर:
हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया था. उसके फरार होने से कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना तेज हो गई है. इसे लेकर आम लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि पुलिस ने अपनी ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है.