Skip to content
Advertisement

Dhanbad: मंत्री जोबा माझी ने धनबाद में कहा, राष्ट्रपति चुनाव पर सीएम लेंगे फैसला

Shah Ahmad
Dhanbad: मंत्री जोबा माझी ने धनबाद में कहा, राष्ट्रपति चुनाव पर सीएम लेंगे फैसला 1

Dhanbad: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी ने कहा राष्ट्रपति चुनाव में झामुमो किसे वोट देगा इसका निर्णय करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी ने अधिकृत किया है। जो भी फैसला होगा पार्टी के विधायक उन्हें ही वोट करेंगे।

रांची से पाकुड़ जाने के क्रम में समाज कल्याण मंत्री जोबा माझी कुछ देर के लिए धनबाद के सर्किट हाउस में रुकी थी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा के आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को अंडा देने की तैयारी की जा रही है। साथ ही इस बार ठंड पड़ने से पहले ही बच्चों को समय पर स्वेटर भी विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले कल्याण विभाग में कार्यरत सुपरवाइजर के एक प्रतिनिधिमंडल ने विभागीय मंत्री से मिलकर अपने स्थायीकरण का मामला रखा। सुपरवाइजर ने कहा कि 17 साल से वे लोग काम कर रही हैं अब उन्हें स्थाई करने के बारे में सरकार को सोचना चाहिए। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार इस पर कोई ठोस फैसला लेगी। मौके पर मोजूद झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, प्रवक्ता अरुणव सरकार, अमित महतो, हेमंत सोरेन समेत अन्य लोगों ने मंत्री के धनबाद पहुंचने पर स्वागत किया।

इसे पढ़ेसीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के अतिथि देवो भव: की परंपरा को बढ़ाया आगे, PM मोदी ने पीठ थपथपाते हुए सराहा

Advertisement
Dhanbad: मंत्री जोबा माझी ने धनबाद में कहा, राष्ट्रपति चुनाव पर सीएम लेंगे फैसला 2
Dhanbad: मंत्री जोबा माझी ने धनबाद में कहा, राष्ट्रपति चुनाव पर सीएम लेंगे फैसला 3