झारखंड के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता आज अपने गृह जिले चतरा पहुंचे चतरा पहुंचने पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता शहर के गोपाल वाटिका में आयोजित शिक्षक संघ के जिला स्तरीय मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे जहां उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.
मौके पर श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि आज का दिन अपने घर पर परिवार की चिंता किए बगैर देश के खातिर जान गवाने वाले वीर सपूतों को याद करने का दिन है उन्होंने कहा कि पुलवामा में देश के विभिन्न राज्यों के 40 जवानों ने अपनी कुर्बानी दी थी जो ना सिर्फ हमारे लिए गौरव की बात है बल्कि आज की युवा पीढ़ी के लिए या सकारात्मक संदेश है आगे उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में आज पूरा देश खड़ा है शहीदों के आदर्शो को अपनाकर हमेशा देश को प्रगति के पथ पर ले जाना है यही आज के युवा पीढ़ी को अपनाने की जरूरत है.
बता दें कि आज ही के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में विस्फोटक से भरे एक गाड़ी को सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रहे बस में आकर टक्कर मार दी गई थी जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे और तकरीबन 70 जवान घायल हो गए थे.