Giridih News: न्यू गिरिडीह-रांची के बीच चलने वाली झारखंड की पहली विस्टाडोम कोच वाली न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आज विधिवध उद्घाटन हो गया. कोडरमा की सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्ण देवी ने इसका उद्घाटन किया है.
अब गिरिडीह से रांची जाने वाले भी विस्टाडोम कोच का आनंद ले सकेंगें. यह कोच न्यू गिरीडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस में शामिल किया जाएगा. इस ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच भी जुड़ा रहेगा. न्यू गिरिडीह-रांची ट्रेन का उद्घाटन होते ही यात्री इस विस्टाडोम कोच का आनंद लेने लगें है. कोडरमा की सांसद भी उद्घाटन के बाद इसी ट्रेन से कोडरमा आ रही है. सफ़र के दौरान उन्होंने जमुआ के विधायक सहित अन्य के साथ सेल्फी लेते देखी गयी है.
न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से दिखेगा प्रकृति का मनमोहक दृश्य, राँची जाने में लगेगा कम समय
ट्रेन जमुआ, धनवार, महेशपुर, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना मेसरा और टाटीसिल्वे होते रांची तक का सफर करेगी. इस कोच से आप रास्ते का मनमोहक दृश्य का मजा ले पाएंगें. इस रुट में प्राकृतिक सुदंरता काफी ज्यादा है. जिसको देखने के लिए लोग इस कोच से सफर करना पसंद कर सकते हैं. इंटरसिटी एक्सप्रेस एक निश्चित अवधि के लिए बरकाकाना-मुरी-टाटीसिलवे मार्ग से चलेगी. हालांकि, इसका निर्धारित मार्ग बरकाकाना-मेसरा-टाटीसिलवे मार्ग से होगा.
बता दें, इस ट्रेन के निर्माण का उद्देश्य है कि विस्टाडोम से यात्री यात्रा करते समय इस सफर का पूरा आनंद ले सकें. रास्ते में पड़ने वाले मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य को महसूस कर सके. ट्रेन में कुल 13 कोच होंगे. न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन दूसरी रेलगाड़ी हजारीबाग टाउन से जुड़ेगी. इस कोच में 42 से 44 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत होगी इसकी शानदार सीट जो 180 डिग्री पर घूम सकेगी. शानदार पुशबैक होगी. आराम से यात्री किसी भी तरफ का नजारा देख सकेंगे.