Skip to content

वाटर प्लांट में फसने से बच्चे की मौके पर मौत, एक अन्य मासूम घायल रिम्स में चल रहा इलाज

News Desk
वाटर प्लांट में फसने से बच्चे की मौके पर मौत, एक अन्य मासूम घायल रिम्स में चल रहा इलाज 1

रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र से शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खेल-खेल में एक बच्चे की मौत वाटर प्लांट में फसने से हो गई जबकि एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया जिसका इलाज रांची स्थित रिम्स में चल रहा है.

Also Read: पत्थलगड़ी मामले में फरार घो​षित पत्थलगड़ी की प्रमुख नेत्री बेलोसा बबीता कच्छप गिरफ्तार

सालहन वाटर फिल्टर प्लांट के मशीन में फंसकर पांच साल के एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य साढ़े पांच साल का बच्चा मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत बच्चे की पहचान पांच साल के कुणाल महतो, जबकि घायल की पहचान साढ़े पांच साल के आदर्श राज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अन्य बच्चों के साथ शनिवार सुबह खेल रहे थे।

Also Read: राज्य सरकार ने कहा- कोविड-19 के उल्लंघन को लेकर दंड अभी तय नहीं, जुर्माना राशि को लेकर फैली भ्रांतियां

खेलते-खेलते वाटर फिल्टर प्लांट की मशीन ‘ब्रीज’ के पास चले गए। इस दौरान मशीन चल रही थी। तभी कुणाल और आदर्श मशीन की चपेट में आ गए। मशीन की चपेट में आने से कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद प्लांट में मौजूद लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो मशीन को रोका गया। फिर गंभीर रूप से घायल आदर्श को आनन-फानन में इलाज के लिए रिम्स भेजा गया।