Skip to content
Advertisement

Palamu News: अवैध खनन को लेकर उपायुक्त की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न अंचलों में अवस्थित 11 खननपट्टों को किया रद्द

Palamu News: अवैध खनन को लेकर उपायुक्त की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न अंचलों में अवस्थित 11 खननपट्टों को किया रद्द 1

Palamu News: जिले में अवैध खनन को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 खननपट्टों को रद्द कर दिया है। इनमें जिले के पाटन, नौडीहाबाजार, सदर मेदिनीनगर, छतरपुर, चैनपुर, हरिहरगंज, अंचलों के पत्थर खदान शामिल हैं।

इनके विरुद्ध उपायुक्त को शिकायत मिली थी जिसका संज्ञान लेकर स्थल जांच करायी गयी। रद्द किए गये खननपट्टों के विरुद्ध अनियमितता, लंबे समय से लंबित राजस्व बकाए जैसी शिकायतें मिली थी। वहीं कुछ खनन लीजधारकों के विरुद्ध स्थानीय लोगों के द्वारा उपायुक्त से मिलकर भी शिकायत की गयी थी।

Palamu News: खतियानी जोहार यात्रा के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने अवैध खनन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का दिया था निर्देश

ज्ञातव्य है कि बीते 9 नवंबर को मेदनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में गढ़वा एवं पलामू जिले के संयुक्त पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया था।

Also Read: Koderma: संदिग्ध स्थिति में युवती की मौत, आनन-फानन में किया गया दाह संस्कार

Advertisement
Palamu News: अवैध खनन को लेकर उपायुक्त की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न अंचलों में अवस्थित 11 खननपट्टों को किया रद्द 2
Palamu News: अवैध खनन को लेकर उपायुक्त की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न अंचलों में अवस्थित 11 खननपट्टों को किया रद्द 3