Koderma News: जिले में अवैध खनन को लेकर सियासत गरमा गई है. राजनितिक दलों के नेता अपने हिसाब से तर्क-वितर्क कर रहे है. शनिवार को भाकपा अंचल परिषद चंदवार की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रामकृष्ण शर्मा ने की. बैठक में अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडेय ने विगत कार्यक्रमों का कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया. इसे सभी ने सर्वसम्मति से पास कर दिया.
भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिला परिषद सदस्य महादेव राम ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिन लाभुकों ने पशुधन योजना के तहत आवेदन दिया है उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जो आवेदन आया है वह सभी प्रखंडों में धूल चाट रहा है. पशुधन योजना के तहत प्रखंड वार 15 गाय टारगेट है. जिन आवेदकों ने गाय के लिए आवेदन दिया है उनके साथ सरकार द्वारा धोखा दिया गया है.
Koderma: सैकड़ो अवैध पत्थर खदान चल रहे है, जिला प्रशासन मूकदर्शक बन सिर्फ़ देख रही है
जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि जिले में अवैध पत्थर का खदान चल रहा है. सैकड़ों अवैध क्रशर चल रहे हैं, जो प्रदूषण फैला रहे हैं. जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. प्लांट से ट्रक से ऐस ढोया जा रहा है उस पर जिला परिवहन पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. बैठक में अंचल मंत्री रामेश्वर यादव, सिकन्दर कुमार, दर्शन पासवान, कैलाश रजक, विश्वनाथ रविदास, कुलेश्वर पंडित, पूर्व अंचल मंत्री रमेश यादव, हीरामन रजक, रंजीत भारती, सुभाष रजक, उदय भारती, मनोज रविदास, बहादुर भारती, विश्वनाथ यादव और रामनाथ प्रसाद लोग मौजूद थे.