Skip to content
Advertisement

Jharkhand News: “भारत जोड़ो बुनकर प्रतिनिधियों के साथ संवाद” कार्यक्रम 29 मई को रॉंची में, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे सांसद इमरान प्रतापगढ़ी

Shah Ahmad
Jharkhand News: "भारत जोड़ो बुनकर प्रतिनिधियों के साथ संवाद" कार्यक्रम 29 मई को रॉंची में, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे सांसद इमरान प्रतापगढ़ी 1

Ranchi: दी छोटानागपुर हैण्डलूम एण्ड खादी वीवर्स को-ऑपरेटिव यूनियन लि लिमिटेड के द्वारा “भारत जोड़ो बुनकर प्रतिनिधियों के साथ संवाद”

कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 29.05.2023 को दिन के 10:30 बजे इरवा स्थित अब्दुर्रज्जाक अंसारी हैण्डलूम कॉम्प्लेक्स में की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष (अल्पसंख्यक विभाग) अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के इमरान प्रतापगढी शामिल होंगे। पूरे देश में सासंद इरान प्रतापगढ़ी “भारत जोड़ो बुनकर संवाद कार्यक्रम” करने जा रहें हैं। इसी कड़ी में वो 29 मई को रांची में कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश ठाकुर, अध्यक्ष झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी, आलमगीर आलम मंत्री संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग, सुबोधकांत सहाय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, बन्ना गुप्ता, मंत्री स्वास्थ्य विभाग, बादल पत्रलेख, मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग,  बन्धु तिर्की कार्यकारी अध्यक्ष, झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी, डा० इरफान अंसारी, विधायक, राजेश कच्छप, विधायक, मिन्नत रहमानी, अध्यक्ष, “बुनियाद” एवं चेयरमैन, (अल्पसंख्यक विभाग) बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी शामिल होंगे।

इसकी जनकारी आयोजक दी छोटानागपुर हैण्डलूम एण्ड खादी वीवर्स को-ऑपरेटिव यूनियन लि लिमिटेड के अध्यक्ष एवं
उपाध्यक्ष झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अनवार अहमद अंसारी ने दी है।

Also read: Jharkhand News: लाह की खेती को कृषि का दर्जा- वनों में बसने वालों के लिए साबित होगा वरदान

Advertisement
Jharkhand News: "भारत जोड़ो बुनकर प्रतिनिधियों के साथ संवाद" कार्यक्रम 29 मई को रॉंची में, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे सांसद इमरान प्रतापगढ़ी 2
Jharkhand News: "भारत जोड़ो बुनकर प्रतिनिधियों के साथ संवाद" कार्यक्रम 29 मई को रॉंची में, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे सांसद इमरान प्रतापगढ़ी 3