Skip to content
Advertisement

Ranchi: रिम्स में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया

News Desk
Advertisement
Ranchi: रिम्स में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया 1

Ranchi: रांची के रिम्स अस्पताल में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया है. चतरा जिला के इटखोरी स्थित मलकपुर गांव के रहने वाली एक महिला अनिता कुमारी ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया है. रिम्स

Advertisement
Advertisement
के महिला एवं प्रसूति विभाग में महिला ने पांचों बच्चों को जन्म दिया है. डॉ शशि बाला सिंह के नेतृत्व में महिला का प्रसव कराया गया. नवजात इस समय डॉक्टर की निगरानी में है क्योंकि सभी लगभग 1 किलो से लेकर 750 ग्राम के हैं. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों का वजन कम है. बच्चे प्रीमेच्योर है. इनका जन्म 26-27 हफ्ते में ही हो गया है. ऐसे में अभी उनकी स्थिति के बारे में सही से नहीं बताया जा सकता है. बच्चों की सही से देखभाल की जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार अभी वर्तमान में 1 महीने कम से कम बच्चों को बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत है. आगे डॉक्टरों ने बताया कि हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी बच्चों को स्वास्थ्य कर दिया जाए. वहीं उन्होंने बताया कि इन बच्चों के मां की स्थिति ठीक है.

सभी नवजात को नियोनेटोलॉजी विभाग (एनआईसीयू) भर्ती किया गया है. वहीं बच्चे की मां अनिता कुमारी डॉक्टर शशी बाला के अंडर में एडमिट है.

Also read: Ranchi IHM: आइएचएम रांची से मिलेगी अब जेएनयू की डिग्री, हुआ समझौता

Advertisement
Ranchi: रिम्स में एक महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया 2