Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Ranchi: ऑल इण्डिया अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे मैच में सरायकेला खरसावाँ की टीम 2-1 से विजय

zabazshoaib

Ranchi: अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउण्डेशन, इरबा, राँची के द्वारा ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) से निबंधित ऑल इण्डिया अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट, 2023 का आयोजन अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल ग्राउंड इरबा, राँची में दिनांक 30.01.2023 से 12.02.2023 तक किया जा रहा है। जिसका चौथा मैच आज दिनांक 02.02.2023 को अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल ग्राउंड, इरबा, राँची में खेला गया। मैच देखने के लिए मैदान में काफी संख्या में स्थानीय फुटबॉल प्रेमी एवं दूर-दराज से दर्शक आये हुए थे। आज का मैच राजा स्पोर्टस, बरियातु राँची, झारखण्ड एवं , झारखण्ड के बीच खेला गया। मैच की पहली पारी में बरियातु की टीम द्वारा एक गोल किया गया था। मैच की दूसरी पारी शुरू होने के कुछ देर बाद ही सरायकेला की टीम ने एक गोल मारकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच के खत्म होने से कुछ मिनट पहले सरायकेला खरसावाँ की टीम की ओर से एक और गोल मारकर 2-1 से जीत अपने नाम कर ली।

दोनों टीमों के द्वारा शानदान प्रदर्शन किया गया। मैच में शानदार प्रर्दशन करते हुए मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी, प्रोत्साहन राशि एवं टी शर्ट, जर्सी न0-23, धरम हेम्ब्रोम ने हासिल किया।

Also Read: Ramgarh: अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारों से वंचित कर रखा है महागठबंधन सरकार: एस. अली

दिनांक 03.02.2023 का मैच हुलहुण्डु, एफ. एसी. राँची, झारखण्ड एवं टाटा फुटबॉल एकेडमी, जमशेदपुर, झारखण्ड के बीच ठीक 2:00 बजे दोपहर से खेला जाएगा।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउण्डेशन, इरबा, राँची के अध्यक्ष श्री अनवार अहमद अंसारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री विजय कुमार सोनी, श्री मंजूर अहमद अंसारी, श्री जमील अख्तर, श्री आफताब आलम, श्री जावेद अख्तर, श्री फिरोज अहमद अंसारी, श्री फहीम अखतर, आदि व्यक्ति उपस्थित थे