Skip to content
Advertisement

Jharkhand Police: झारखंड पुलिस में निकली भर्ती, जाने किन पदों के लिए निकली है वैकेंसी

Arti Agarwal
Advertisement
Jharkhand Police: झारखंड पुलिस में निकली भर्ती, जाने किन पदों के लिए निकली है वैकेंसी 1

Jharkhand Police: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने इस वर्ष नियुक्ति शुरू कर दी है. राज्य के कई विभागों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. झारखंड में भूतपूर्व सैनिकों के बटालियन स्पेशल आक्जिलरी पुलिस (सैप) के दोनों बटालियन के लिये 771 पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति का विज्ञापन निकाला गया है.

Advertisement
Advertisement

दोनों बटालियन का कार्यकाल 31 मई 2027 तक बढ़ा दिया गया है. विधि व्यवस्था और नक्सल विरोधी अभियान को गति देने के लिये विभिन्न पदों पर 771 पूर्व सैनिकों की नियुक्ति की जानी है.

साल 2008 में पुलिस आउट पोस्ट, टीओपी में पर्याप्त सशस्त्र बल उपलब्ध कराने आदि के उद्देश्य से सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों से अनुबंध के आधार पर स्पेशल आक्जिलरी पुलिस के दोनों बटालियन सैप एक वाहिनी टाटीसिलवे रांची और सैप दो वाहिनी हलुदबनी जमशेदपुर का गठन किया गया था. इस बटालियन में सिर्फ झारखंड राज्य के ही निवासी ही आवेदन कर सकते हैं. सैनिक उपलब्ध नहीं होने पर दूसरे राज्य के पूर्व सैनिकों की भर्ती की जायेगी.

Also Read: Jharkhand Cabinet: कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्ताव पर लगी मुहर, 2000 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ

सिपाही से हवलदार के लिये 35-55 वर्ष जबकि पदाधिकारी का उम्र 58-62 वर्ष के बीच उम्र सीमा होगी. उम्मीदवार की नियुक्ति के लिये 15,16 और मई को साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गई है.

Jharkhand Police: इन पदों पर होगी नियुक्ति, 5 साल तक की नौकरी का प्रावधान

  • सूबेदार मेजर-7
  • सूबेदार (सामान्य)-8
  • नायब सूबेदार (सामान्य)-46
  • नायब सूबेदार (तकनीकी)-17
  • सूबेदार (वितंतु)-1
  • नायब सूबेदार (वितंतु)-26
  • नायब सूबेदार (आशुलिपिक)-2
  • लिपिक-2
  • हवलदार सामान्य-130
  • हवलदार चालक-7
  • सिपाही सामान्य- 492
  • सिपाही चालक-24
  • रसोइया-9
Advertisement
Jharkhand Police: झारखंड पुलिस में निकली भर्ती, जाने किन पदों के लिए निकली है वैकेंसी 2