Jharkhand Cabinet: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्ताव पर मुहर लगी हैl इसके तहत राज्य में लाह की खेती कृषि का दर्जा होने पर सहमति दी गई, इससे लाह का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जा सकेगाl वही 2000 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ
Jharkhand Cabinet: 12 जिलों में करीब पांच लाख किसान परिवारो को मिलेगा लाभ, लाह का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय
रांची और जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय बस पड़ाव के पीपीपी मोड पर विकसित करने की सहमति दी गई हैl इस बैठक में दिवंगत मंत्री जगन्नाथ महतो के असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे अपूर्ण क्षति बतायाl कैबिनेट सचिव वंदना डडेल ने बताया कि लाह को कृषि का दर्जा मिलने से खूंटी ,गुमला ,सिंहभूम ,लातेहार, गढ़वा ,हजारीबाग जिला समेत राज्य के 12 जिलों में करीब पांच लाख किसान परिवार को लाभ मिलेगाl लाह की खेती से जुड़े किसानों को कुल आय का 25% लाह से ही प्राप्त होता हैl
Also read: JSSC Vacancy 2023: JSSC ने इस पद के लिए निकाली है बंपर भर्ती, 1.51 लाख तक मिलेगा वेतन
Jharkhand Cabinet: अब राज्य कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन के आलोक में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी
वही ,सोनी कुमारी बनाम के रवि कुमार एवं संगलन वादों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश के आलोक में कैबिनेट के कार्मिका विभाग के संकल्प के शिथिलीकरण को मंजूरी दी, इससे लोअर डिवीजन क्लर्क ,पंचायत सचिव ,आशुलिपिक आदि लगभग 2000 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया lअब राज्य कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 01/2017 एवं 02 /2017 के आलोक में ली गई परीक्षा के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगीl
Also read: Jharkhand Vacancy 2023: झारखंड में खाद्य आपूर्ति विभाग के 391रिक्त पदों पर जल्द होगी नियुक्ति