झारखंड राज्य के पांच पर मंडलों में पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यकों के लिए अलग-अलग आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को इसकी घोषणा सदन में की है.
मंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को सदन में कहा की राज्य में अभी तक कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ी जाति के लिए 4 आवासीय विद्यालय संचालित हैं जबकि अल्पसंख्यकों के लिए पहली बार आवासीय विद्यालय खुलेंगे. इसके अलावा अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान विधायकों ने कल्याण विभाग के छात्रावासों की बदहाली का मामला सदन में उठाया जिस पर विभागीय मंत्री ने मामले को स्वीकार करते हुए छात्रावासों को सुविधा संपन्न बनाने का भरोसा सदन में दिया है.
Also Read: JPSC ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की बढाई तारीख, अब इस दिन तक भर सकते है फॉर्म