Skip to content
Advertisement

Sammed Shikharji: रघुवर सरकार के दो गजट को झामुमो ने किया सार्वजनिक, पारसनाथ को भाजपा सरकार ने पर्यटक स्थल किया था घोषित

Advertisement
Sammed Shikharji: रघुवर सरकार के दो गजट को झामुमो ने किया सार्वजनिक, पारसनाथ को भाजपा सरकार ने पर्यटक स्थल किया था घोषित 1

Sammed Shikharji: झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित पारसनाथ के सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का विवाद अब राज्य से निकल कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच चूका है. जिसके बाद झामुमो ने पूर्व की भाजपा शासित रघुवर सरकार के समय जारी हुई दो गजट को सार्वजनिक किया है.

Advertisement
Advertisement

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राष्ट्रीय मीडिया में चल रही इस खबर पर घोर आपत्ति व विरोध किया है कि जैन धर्म की आस्था का केंद्र सम्मेद शिखरजी को हेमंत सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित किया. मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पारसनाथ स्थित सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने को लेकर रघुवर सरकार के समय दो गजट जारी हुए थे.

Sammed Shikharji: भाजपा वालों का पाखंड एक बार फिर बेनकाब हुआ है, रघुवर सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने घोषित किया था पर्यटक स्थल

राष्ट्रीय मीडिया को यह जानना चाहिए. सुप्रियो ने कहा, पाखंड करने वाले भाजपा नेता भूल गए कि पारसनाथ को पर्यटक स्थल पूर्ववर्ती रघुवर सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने घोषित किया था. भाजपा झूठ और फरेब की राजनीति करती है, यह अब सार्वजनिक हो गया है. सुप्रियो ने कहा कि रघुवर सरकार के समय झारखंड सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति व खेलकूद विभाग ने 22 अक्टूबर 2018 को कार्यालय आदेश जारी किया था.

Also Read: Babulal Marandi: अपनी बातों से पलट गए बाबूलाल, उनके लिए नोटबंदी कभी गलत थी भाजपा में जाते ही सही हो गई

इसमें लिखा कि पारसनाथ स्थित सम्मेद शिखर जी सदियों से जैन धर्म का पवित्र व पूजनीय स्थल है. इसकी पवित्रता अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. रघुवर दास के समय ही 26 फरवरी 2019 को विभाग ने एक गजट प्रकाशित किया. इसमें गिरिडीह के पारसनाथ को पर्यटन स्थल घोषित किया. इसी गजट के आधार पर केंद्र की मोदी सरकार ने 2 अगस्त 2019 को पारसनाथ को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया.

Sammed Shikharji: सीएम ने कहा, भारत सरकार के गजट देखने के बाद सरकार लेगी फ़ैसला, हम सभी धर्मो का सम्मान करते है सब ठीक होगा

सम्मेद शिखर जी मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपना पक्ष रखा है. प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, इस मसले पर वे विशेष बात नहीं कर पाएंगे, क्योंकि मामले को उन्होंने बहुत अंदर तक नहीं देखा है. भारत सरकार द्वारा जो गजट प्रकाशित हुआ है, उसे देखना होगा. यह फैसला किस संदर्भ में लिया गया है, इसकी जानकारी लेनी होगी. कहा कि इस पर चिंता की आवश्यकता नहीं है. उनकी सरकार सभी समाज और धर्मों का सम्मान करती है. सरकार हर किसी की भावना को ध्यान में रखेगी. सरकार पूरे मामले को देखकर ही कोई निर्णय लेगी.

Sammed Shikharji: सुप्रियो की भाजपा को दो टुक कहा, सार्वजनिक तौर पर जैन समाज से माफ़ी मांगे भाजपा

सुप्रियो ने कहा कि हेमंत सरकार ने तो 20 दिसंबर को ही जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल से कहा था कि राज्य सरकार जैन धर्म की भावना का ख्याल रखेगी. 21 दिसंबर को विभाग ने गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक को सम्मेद पर्वत को अक्षुण्ण बनाए रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली व गुजरात में जैन समाज के लोगों ने नाराजगी जताते हुए जुलूस निकाला, तो उसे ध्यान में रख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अब तक क्यों नहीं पहल की. जैन समाज सहित बौद्ध और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को समझना पड़ेगा कि भाजपा इनके खिलाफ है. झामुमो मांग करता है कि जैन धर्म के लोगों से भाजपा सार्वजनिक तौर पर माफ मांगे.