झारखंड के गढ़वा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है गढ़वा जिले में शनिवार को एक ठेले पर लादकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया.
झारखंड के गढ़वा जिले के अंतर्गत एनएच 75 पर चुनिया मोड़ के पास एक ठेले पर शाम के 5:00 बजे शव को ले जाते देखा गया. ठेले पर शव को लादकर ले जाते हुए देख लोगों ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि यह किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश है. जिसे अस्पताल प्रबंधन के द्वारा शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को कहा गया है.
दरअसल 6 जनवरी को डंडई थाना क्षेत्र में एक कुएं से अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की गई थी शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजें दिया गया था. जिसके बाद शव की पहचान नहीं होने के कारण उसे शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए स्वीपर के हवाले कर दिया गया था. शव ले जाने के दौरान ना ही अस्पताल प्रबंधन का कोई भी व्यक्ति मौजूद था और ना ही कोई पुलिसकर्मी आसपास नजर आया.