Koderma: पटना में 1 सितंबर 2022 से 3 सितंबर 2022 तक आयोजित होने वाले 48वीं राष्ट्रीय कबड्डी बालिका वर्ग जूनियर प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से बालिका वर्ग में चयन होकर आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक हुआ संपन्न. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी,कोडरमा जिला उपायुक्त आदित्य रंजन जी,कोडरमा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव जी,जिप सदस्य लक्ष्मण यादव जी एवं कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने झारखण्ड कि बेटियों को राष्ट्रीय कबड्डी खेल में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने और राज्य का परचम लहराने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं देकर कोडरमा जंक्शन से पटना के लिए रवाना किया।
पटना में आयोजित 48वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए 12 बालिकाओं का चयन किया गया है। जिसमे कोडरमा से सोनाली कुमारी व विद्या भारती के अलावा ज्योति कुमारी गढ़वा, रूपा कुमारी, मोनाली कुमारी सिंदरी धनबाद, पारो कुमारी, भारती कुमारी रामगढ़, श्वेता सुमन बोकारो, सोनी कुमारी शर्मा टाटा स्टील, पूनम बारी पश्चिम सिंहभूम, सपना कुमारी रांची, राधा कुमारी लोहरदगा के नाम शामिल है।