पूर्वत्तर रघुवर दास के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार में पर्यटन, खेलकूद, कला संस्कृति विभाग के मंत्री रहे अमर बाउरी को जो बांग्ला पूर्व में मिला था उस सरकारी बांग्ला खाली कराने का नोटिस दिया गया था, लेकिन बीजेपी नेता ने अभी तक सरकारी बंगले को खाली नहीं किया है.
भवन निर्माण विभाग अमर बाउरी को कई बार सरकारी बंगला खाली करने की नोटिस भेज चुका है. लेकिन उन्होंने अभी तक आदेश का अनुपालन नहीं किया है. ऐसे में, भवन निर्माण विभाग अब सोमवार को पुलिस के सहयोग से सरकारी आवास खाली कराने की तैयारी कर रहा है.
अमर बाउरी वर्तमान में चंदनकियारी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और उनका बंगला हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री को एलॉट किया गया है. राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद से भवन निर्माण विभाग पूर्वत्तर सरकार में मंत्री रहे नेताओं को नोटिस भेजकर सरकारी बंगला खाली कराने की कवायद कर रहा है, ताकि नए मंत्रियों को वह बंगला दिया जा सके.
सिर्फ अमर बाउरी ही नहीं बल्कि रघुवर सरकार में कृषि मंत्री रहे रणधीर सिंह, सिल्ली से झामुमो की विधायक रही सीमा महतो ने भी अभी तक अपना बांग्ला खली नहीं किया है.