पुरे देश में कोरोना का कहर चर्म पर है. लगभग सभी राज्य कोरोना की चपेट में आ चुके है. झारखंड भी उनमे से एक है. झारखंड में कोरोना संक्रमितों की सांख्य लगातार बढ़ रही है तो मौत का आकड़ा भी तेजी से बदल रहा है.
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की सांख्य पांच हज़ार से अधिक हो चुकी है. वही 2500 से अधिक लोग स्वास्थ्य हो कर अपने घर लौट चुके है. जबकि रविवार तक राज्य में कोरोना से 49 लोगो की मौत का आकड़ा सामने आया था.
Also Read: दूसरे प्रदेश से झारखंड आने वाले इन बातो का रखे ध्यान, नहीं तो होगी कार्रवाई
सोमवार को एक बार फिर TMCH में इलाजरत चार और कोरोना मरीज की मौत हो गई है। सोमवार को टाटा मुख्य अस्पताल (TMCH) में जिन चार कोरोना मरीजों की मौत हुई उनमें तील महिला औ एक पुरुष शामिल हैं। महिलाएं मानगो, सोनारी व कदमा जबकि पुरुष बारीडीह के रहने वाले हैं। ये सभी कोरोना के साथ दूसरी अन्य गंभीर बीमारी से भी ग्रस्त थे। टीएमएच अस्पताल में यह 14वीं मौत है। वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 875 पहुंच गई है।
Also Read: आपदा प्रबंधन विभाग का आदेश, बाहर से राज्य में आने वाले को 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन में रहना होगा
गढ़वा के रंका की 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सेविका की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट काेरोना पॉजिटिव आई। कोरोना से गढ़वा में पहली मौत है। गढ़वा के रंका की महिला मरीज कुछ दिनों से बीमार थी और सांस लेने में दिक्कत थी। सोमवार को उसकी घर पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव आया। बताते चलें कि इस महिला के कुछ परिजन पहले ही कोरोना पॉजिटिव हैं।
जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से कोरोनावायरस की वजह से प्रत्येक दिन 1-2 लोगो की मौत हो रही है. राज्य में कोरोनावायरस की वजह से जान गवाने वाले 53 लोगो में 20 से अधिक युवा भी शामिल है. जबकि अन्य की उम्र 50 से अधिक ही है. साथ ही वो किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित भी होते है.