Skip to content
Advertisement

Dhanbad: नगर निगम कार्यालय में टेंडर डालने को लेकर दो गुट आपस में भिड़े, पुलिस बल ने भांजी लाठी

Advertisement
Dhanbad: नगर निगम कार्यालय में टेंडर डालने को लेकर दो गुट आपस में भिड़े, पुलिस बल ने भांजी लाठी 1

Dhanbad: जिले के नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को टेंडर डालने के लिए संवेदकों के समर्थक आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि मंगलुवार को निगम कार्यालय खुलते ही 13 करोड़ का टेंडर डालने के लिए संवेदकों की भीड़ जुटने लगी थी.

Advertisement

इस बीच संवेदकों के बीच आपाधापी मच गई. इस आपाधापी में एक दूसरे के बीच बकझक शुरू हुई. देखते देखते विवाद काफी गहरा होता गया और संवेदकों के समर्थक आपस में भिड़ गए. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. उपद्रव बढ़ने की आशंका के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

Dhanbad: टेंडर मैनेज को लेकर पहले हो चुकी थी बैठक, लौटरी के जरिए हुआ था कार्यों का विभाजन

बताया जा रहा है कि 9 सितंबर को टेंडर मैनेज करने के लिए संवेदकों की बैठक लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में हुई थी. जिसमें लॉटरी के जरिये कार्यो का विभाजन हुआ था. हालांकि दूसरा पक्ष इसे मानने के लिए तैयार नहीं है. दूसरे गुट को टेंडर डालने से रोकने के लिए भारी संख्या में संवेदक निगम कार्यालय में जुटे थे.

इसे भी पढ़े- Dhanbad: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की माँ का निधन, लंबे समय चल रही थी बीमार