Skip to content
Advertisement

VBU Admission 2022 [BA, B.Sc, B.Com]: VBU स्नातक में नामांकन लेने का आखरी मौका, जाने कैसे करे आवेदन

zabazshoaib

VBU Admission Notice: विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग (VBU Hazaribagh) के अंतर्गत सभी अंगीभूत महाविद्यालयों(गवर्नमेंट कॉलेज) और एफिलिएटेड कॉलेजों में नामांकन के लिए कुछ चुनिन्दा विषयों (जिनमें सीट रिक्त हैं) में NEP-2020 के तहत चतुर्थवर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के सेमिस्टर-1 (सत्र 2022-26) में नामांकन हेतु चांसलर पोर्टल (https://jharkhanduniversities.nic.in) के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने का छात्रों को फिर अवसर मिला है।

Advertisement
Advertisement

वैसे छात्र जो अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं वैसे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन करके विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में नामांकन करवा सकते हैं। कुछ विषयों में नामांकन सीट रिक्त है। बचे हुए विषयों के सीट में ही आवेदन कर सकते हैं।

Also read: Hazaribagh:VBU के UG में नामांकन के चांसलर पोर्टल पर शुरू हुआ ऑनलाइन अप्लाई, जानिए कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियां:-

1) दिनांक 01.10.2022 से 08.10.2022 (संध्या 06:00 बजे तक ) – Rupees 300 का भुगतान कर Online आवेदन।

2) दिनांक 12.10.2022 – मेधा सूची का प्रकाशन ।

3) दिनांक 13.10.2022 से 19.10.2022 (संध्या 06:00 बजे तक ) ऑनलाईन नामांकन।

4) दिनांक 13.10.2022 से 20.10.2022 (संध्या 04:00 बजे तक) संबंधित महाविद्यालय में प्रमाण-पत्रों / अंक-पत्रों का ऑफलाईन सत्यापन ।

नोट:

  • 1) उक्त तिथि तक प्रमाण-पत्रों / अंक-पत्रों का सत्यापन नहीं करवाने पर नामांकन स्वतः रद्द हो जाएगा।
  • 2) वैसे नये आवेदक जो गलती से Re 1 का भुगतान कर 28.09.2022 से 30.09.2022 की अवधि में Online आवेदन किये हैं उनका आवेदन रद्द हो गया है। अतः वे Rs. 300 का भुगतान कर पुनः आवेदन कर सकते हैं।
Advertisement
VBU Admission 2022 [BA, B.Sc, B.Com]: VBU स्नातक में नामांकन लेने का आखरी मौका, जाने कैसे करे आवेदन 1