Skip to content
Advertisement

दुमका में गोली मारकर युवक की दिनदहाड़े हत्या

News Desk

दुमका में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण फ़िलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. मिली जानकारी के अनुसार युवक पूर्व में एक हत्या के आरोप में जेल भी जा चूका है. मृत युवक की पहचान मोनी दास के रूप में हुई है. युवक आजाद बस्ती टेल्को का रहें वाला था.

Advertisement
Advertisement

Also Read: आदिवासी संगठनों का निर्णय, सरना स्थल से मिट्टी उठाने वाले भाजपा नेताओ का सामाजिक बहिष्कार

मृतक मोनी दास की अपनी एक हार्डवेयर की दुकान है साथ ही वह बालू सप्लाई का काम भी करता था. प्रत्येक दिन की तरह वह अपनी दुकान पर बैठा था. इसी दौरान कुछ अपराधी मौके पर पहुंचे और उस पर फायरिंग कर दी। गोली मारने के बाद सारे अपराधी मौके से फरार हो गए। अपराधियों ने मृतक के सीन में गोली मारी है, घटना के बाद स्थानीय लोगो द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया. जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Also Read: अनलॉक-3 में इन चीज़ो को मिली खोलने की छूट, जानिए क्या रहेंगे बंद

मृतक मोनी दास की 6 माह पहले शादी हुई थी. हत्या की घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मौके वारदात से 2 खोखा बरामद किया है. पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है और घटना की छानबीन में जुट गई है. हत्याकांड की वजह पुलिस के सामने नहीं आ सकी है।

Advertisement
दुमका में गोली मारकर युवक की दिनदहाड़े हत्या 1