Skip to content
Advertisement

Karnataka Election Result: कर्नाटक चुनाव परिणाम पर सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया, बोले- ‘फूट डालो-राज करो’ राजनीति की उल्टी गिनती शुरू

News Desk
Karnataka Election Result: कर्नाटक चुनाव परिणाम पर सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया, बोले- 'फूट डालो-राज करो' राजनीति की उल्टी गिनती शुरू 1

Karnataka Election Result: दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आ गए है. रुझानों के मुताबिक ही कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ी जीत हासिल की है. चुनाव परिणाम आने के साथ ही राजनेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आने लगी है.

छत्तीसगढ़ चुनाव के बाद आज का दिन कांग्रेस के लिए वो दिन है जब कांग्रेस को कोई बड़ी सफलता हाथ लगी हो. कांग्रेस ने आज कर्नाटक चुनाव को क्लीन स्वीप कर दिया है. पिछले पांच सालों में दूसरा मौका है जब किसी बड़े राज्य में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली हो.

हांलाकी हिमाचल में भी कांग्रेस ने अपने दम पर जीत हासिल की थी. कर्नाटक की इस जीत के बाद कांग्रेसी खेमे में खुशी की लहर है. कांग्रेस कर्नाटक में 138 सीटों पर आगे चल रही है, अब काउंटिंग समापन की ओर है ऐसे में ज्यादा फेर बदल की संभावना नहीं नजर आ रही है.

Karnataka Election Result पर झारखंड के सीएम ने ‘फूट डालो-राज करो’ राजनीति की उल्टी गिनती शुरू होने की बात कही है

झारखंड में यूपीए गठबंधन के तहत सरकार चल रही है जिसमें झामुमो-कांग्रेस-राजद मिलकर सरकार चला रहे है. आने वाले 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी भी राज्य के राजनितिक दलों द्वारा शुरू कर दिया है. कर्नाटक का चुनावी परिणाम राज्य में आगले साल होने वाले चुनाओं के नजरिये से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इसे भी पढ़े- Ranchi University ने जेनरिक पेपर 2 पर लिया बड़ा फैसला, अंक देने के लिए ली जाएगी परीक्षा

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है, चुनाव परिणाम में जैसे-जैसे कांग्रेस पार्टी को बढ़त मिल रही है विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी को शुभकामनायें भेजी जा रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कांग्रेस पार्टी की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की “फूट डालो-राज करो” राजनीति की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने पर कर्नाटक की जनता और कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं एवं जोहार।

Twitter
Advertisement
Karnataka Election Result: कर्नाटक चुनाव परिणाम पर सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया, बोले- 'फूट डालो-राज करो' राजनीति की उल्टी गिनती शुरू 2
Karnataka Election Result: कर्नाटक चुनाव परिणाम पर सीएम हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया, बोले- 'फूट डालो-राज करो' राजनीति की उल्टी गिनती शुरू 3