कोरोना महामारी के फैलते इस दौर में अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का पहनना काफी जरूरी माना जाता है देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस महामारी विकराल रूप लेती जा रही है दिल्ली में संक्रमण से 24 घंटे के भीतर मरने वालों का एक नया रिकॉर्ड बना है तो वहीं बुधवार को 1 दिन में सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत हुई है
Also Read: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, CBI जांच से पहले लेनी होगी संबंधित राज्य की सहमति
इसे देखते हुए गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह राजनीति करने का वक्त नहीं है यह सेवा का समय है उन्होंने लोगों से छठ पर्व को घर पर ही मनाने की अपील की है इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब राज्य में मांस का ना पहनने वालों पर ₹2000 का जुर्माना लगाया जाएगा
You can imagine that #COVID19 will be spread on a large scale. So, celebrations are not banned. What is banned is the entering of a large number of people in a pond or river at once. Let's celebrate at homes: Delhi CM Arvind Kejriwal https://t.co/nAZ7AUuJmF
— ANI (@ANI) November 19, 2020