Skip to content
Advertisement

शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी को ED ने भेजा समन, राउत ने ट्वीट कर बीजेपी पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी के साथ पूर्व में गठबंधन के तहत सरकार में शामिल रही शिवसेना के नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पंजाब और महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक में 55 लाख रुपए के लेनदेन से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से समन जारी किया गया है मीडिया में आई खबरों के अनुसार वर्षा राउत को 29 दिसंबर को एजेंसी के मुंबई कार्यालय में अधिकारियों से मिलना है.

Advertisement
Advertisement

पत्नी को जारी हुए समन के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है “आ देखें जरा किसमें कितना है दम जमकर रखना कदम मेरे साथियों” राउत की तरफ से किए गए इस ट्वीट के बाद यह माना जा रहा है कि यह ट्वीट उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय का समन मिलने के बाद पलटवार के रूप में किया है.

Also Read: BJP में शामिल होगें BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली! अमित शाह से मिलने दिल्ली गए

बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी को तीसरी बार तलब किया गया है जिसमें पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक में एक कथित ऋण धोखाधड़ी का मामला शामिल है पिछले दो समन मिलने पर उन्होंने बीमारी का हवाला देकर पूछताछ में शामिल नहीं हुई थी. यह समन उन्हें PMLA के तहत भेजा गया है PMC बैंक में पिछले साल सितंबर महीने में 4355 करोड रुपए का कथित रूप से घोटाला सामने आने के बाद आरबीआई ने बैंक से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी थी इसी के बाद ईडी ने हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रमोटरों की संपत्ति जप्त कर प्रमोटर राकेश कुमार वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन उसके पूर्व अध्यक्ष वी सिंह और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जॉय थॉमस के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था.

Also Read: JDU नेता ने “लव जिहाद” को लेकर दिया बड़ा बयान, BJP पर लगाया विभाजन का महौल बनाने का आरोप

महाराष्ट्र में कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ शिवसेना साथ मिलकर गठबंधन की सरकार चला रही है इस मामले पर कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी का कहना है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है और केंद्रीय टीमें उन्हें गलत तरीके से निशाना बना रही है एकनाथ खडसे जो भाजपा से एनसीपी में शामिल हो गए थे उन्हें भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 30 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था.

Advertisement
शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी को ED ने भेजा समन, राउत ने ट्वीट कर बीजेपी पर बोला हमला 1