भारत में क्रिकेट और राजनीति का एक पुराना संबंध रहा है क्रिकेट खेलने के बाद खिलाड़ी सन्यास ले कर अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जो सन्यास लेने के बाद राजनीतिक पिच पर क्रिकेट खेलने के लिए उतर जाते हैं
तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को तमिलनाडु के भाजपा इंचार्ज सिटी ने सदस्यता दिलाई है. इस मौके पर पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण का बीजेपी में शामिल होना तमिलनाडु की राजनीति के लिए काफी अहम माना जा रहा है.
Also Read: BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर दास के बयान से व्यपारियों में भड़का गुस्सा, जानिए ऐसा क्या बोल गए
भारत के लिए लेग स्पिनर के तौर पर अपनी छाप छोड़ चुके लक्ष्मण शिवरामकृष्णन भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में काफी हलचल मचा दी है. लक्ष्मण ने अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत 17 साल की उम्र से की थी उन्होंने अपना पहला टेस्ट करियर का मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था उन्होंने भारत की तरफ से 9 टेस्ट मैच में 26 और 16 वनडे मैचों में 15 विकेट झटका है. उन्होंने अक्टूबर 1987 में जिंबाब्वे के खिलाफ आखिरी मैच खेला था क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे कॉमेंटेटर के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे.