Skip to content
Advertisement

राहुल गाँधी द्वारा PM को ‘सरेंडर मोदी’ कहने पर अमित शाह ने कहा 1962 से अबतक की स्थिति पर दो-दो हाथ हो जाए

News Desk

अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में गृहमंत्री ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी के ‘सरेंडर मोदी’ वाले ब्यान पर रविवार को पलटवार किया है. अमित शाह ने कहा, “पार्लियामेंट होनी है, चर्चा होनी है तो आइए, करेंगे. 1962 से आजतक दो-दो हाथ हो जाएं. मगर जब देश के जवान संघर्ष कर रहे हैं, सरकार स्टैंड लेकर ठोस कदम उठा रही है उस वक्त ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, जिससे पाकिस्तान या चीन को खुशी हो.

Advertisement
Advertisement

Also Read: BRO ने चीन सीमा से जुड़ने वाली छतिग्रस्त पुल को मात्र 5 दिन में फिर से बना कर चीन को दे डाली चुनौती

अमित शाह ने कहा, ‘सरकार भारत विरोधी प्रोपगेंडा से लड़ने में सक्षम है लेकिन यह देखकर दुख होता है कि इतनी बड़ी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ऐसी ‘ओछी’ राजनीति करते हैं. कांग्रेस और राहुल को खुद इस बारे में सोचना चाहिए. उनकी इस बात को पाकिस्तान और चीन में लोग हैशटैग बनाकर इस्तेमाल कर रहे थे. कांग्रेस को इसके बारे में सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता का हैशटैग चीन-पाकिस्तान को बढ़ावा देता है, वह भी ऐसे संकट के समय

Also Read: झारखंड में फिर एक बार होगा अँधेरा ! 18 घंटे हो सकती है बिजली की कटौती

दरअसल, पिछले हफ्ते राहुल गांधी ने लद्दाख के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरत हुए ट्वीट किया था. इसी ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं.’ इस ट्वीट से पहले और बाद में भी राहुल गांधी लद्दाख मामले पर सरकार से कई सवाल किए.

Advertisement
राहुल गाँधी द्वारा PM को 'सरेंडर मोदी' कहने पर अमित शाह ने कहा 1962 से अबतक की स्थिति पर दो-दो हाथ हो जाए 1