केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों और सरकार के बीच 30 दिसंबर 2020 को सातवें दौर की बातचीत दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री और किसानों के बीच एक अनोखा नजारा देखने को मिला.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नरेंद्र तोमर किसान संगठनों के साथ बैठक कर रहे थे इसी बीच लंच ब्रेक के दौरान किसानों के लिए सिंधु बॉर्डर से खाना बन कर आया था इसी लंच ब्रेक के दौरान दोनों मंत्रियों ने किसानों के साथ भोजन किया दोपहर के भोजन के दौरान किसान नेताओं के साथ दोनों मंत्रियों ने भोजन किया. एक शुभ संकेत के रूप में माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले विज्ञान भवन में हुई वार्ता के दौरान किसान संगठनों ने सरकार की तरफ से परोसे गए भोजन को खाने से मना कर दिया था जिसके बाद उनके लिए सिंघु बॉर्डर से ही खाना बन कर आता था.
Also Read: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस पूर्व क्रिकेटर ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन
समाचार एजेंसी एनआई के अनुसार केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ बातचीत में मौजूद किसान नेताओं ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों के लिए न्याय और मुआवजे की मांग की है जो नवंबर के अंत में शुरू हुआ था.