New Ration Card: राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर है। जल्द ही पात्र किसानों के लिए नए राशन कार्ड (Ration Card) बनाए जाएंगे, नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जाएगी। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में 91 हजार से ज्यादा लोगों ने राशनकार्ड को सरेंडर किया है। खाद आपूर्ति विभाग की ओर से अपात्र राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड (Ration Card) सरेंडर करने की अपील तिथि 5 मई से शुरू कर 31 मई तक सरेंडर करने का था जिसे बढ़ाकर बाद में 30 जून कर दिया गया था
91 हजार अपात्र लोगों ने सरेंडर किए राशन कार्ड:
आपको बता दें कि सरकार की अपील के बाद कुल 91 हजार राशन कार्ड(Ration Card) धारकों ने अपने राशन कार्ड को सरेंडर किया। खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने लोगों से इसके लिए धन्यवाद किया और कहा कि पूरे प्रदेश में अभी तक 91 हाजर राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड को सरेंडर कर चुके हैं। अपात्र राशन कार्ड धारकों से सरकार ने अपील की थी कि वह अपने राशन कार्ड को सरेंडर कर दें, इसके बाद अंतिम डेट 31 मई को भारी तादाद में राशन कार्ड धारक राशन कार्ड को जमा करने के लिए डीएसओ ऑफिस पहुंच गए, जिसके बाद सरकार ने इसकी सरेंडर करने की तिथि बढ़ा दी
उत्तराखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री ने दी जानकारी:
खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने राशन कार्ड (Ration Card) सरेंडर करने वालों का आभार प्रकट किया और कहा कि प्रदेश में अपने स्तर से राशन कार्ड बनाये जायेगें। प्रदेश में अभी 22 लाख से अधिक राशन कार्ड हैं, ऐसे में एक बार फिर से नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी. जल्दी ही पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाए जाएंगे। अपात्र राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड को जमा करा दिया गया है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बड़े स्तर पर राशन कार्ड सरेंडर हुए हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में अब नए स्तर से राशन कार्ड (Ration Card) बनाए जाएंगे।
इसे पढ़े- CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के आवास पर ED का छापा