Jharkhand News: Ranchi:- सीएम हेमंत सोरेन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) से अनुशंसित 827 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इसे लेकर मोरहाबादी स्थित डा. रामदयाल मुंडा फुटबाल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन होगा. आयोग ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2016 के माध्यम से विभिन्न चरणों में अभ्यर्थियों की राज्य के हाई स्कूलों में नियुक्ति की अनुशंसा की है. इन सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में रिक्त पदों पर हुईं है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने पहले चरण में मई माह में नियुक्ति पत्र वितरित किए थे. इधर, आयोग अभी भी विभिन्न विषयों का परिणाम जारी कर रहा है.
[adsforwp id="24637"]