Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Khatiyani Johar Yatra: गाँवों में खुलेंगे मेडिकल स्टोर, मिलेगा बेहतर ईलाज

Khatiyani Johar Yatra: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आने वाले दिनों में वे ऐसी योजना ला रहे हैं, जिससे हर गांव में मेडिकल स्टोर होगा। अब तक ब्लॉक और जिला मुख्यालय में दवाखाना होता है। लेकिन अब हर गांव में मेडिकल स्टोर खोला जाएगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को गोड्डा में खतियानी जोहार यात्रा(Khatiyani Johar Yatra) को संबोधित कर रहे थे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि दवाखाना खोलने के लिए योग्य युवक-युवती जिन्होंने नवमी व दसवीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली है, उन्हें इसकी सुविधा दी जाएगी। उन्हें पूरी मदद की जाएगी। उन्हें कौन सी दवा देनी है, इसकी भी पूरी जानकारी दी जाएगी और उन्हें दवाखाना खोलने का लाइसेंस दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बहुत कम समय में विकास का कुतुबमीनार खड़ा कर दिया है। सरकार बनने के बाद दो साल तो कोरोना में बीत गया। एक साल में हमने जो विकास किया उससे विरोधी दल घबराए हुए हैं, लेकिन विकास की खींची हुई रेखा को पार करना असंभव है।