Koderma: कोडरमा में उपायुक्त आदित्य रंजन(Aditya Ranjan) की पहल से नवाचार गतिविधियों के तहत जिला प्रशासन द्वारा संचालित “DeGS बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही उपायुक्त कोडरमा(DC Koderma) आदित्य रंजन (Aditya Ranjan) ने दिल्ली जाकर DeGS कंप्यूटर बेसिक प्रोग्राम के संबंधित में प्रजेंटेशन दे कर आऐं हैं।
बताते चलें कि उपायुक्त आदित्य रंजन(DC Aditya Ranjan) के पहल से DeGS कंप्यूटर बेसिक प्रोग्राम को 5 सितंबर 2021 को समाहरणालय परिसर में इस कंप्युटर प्रशिक्षण की शुरूआत की गई थी। जो अब सभी प्रखंडों तक पहुंच गया है एवं सुचारू रूप से चल भी रहा है। इस
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक करीब 10 हजार बच्चे कंप्युटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। जिले में संचालित कंप्युटर प्रशिक्षण केंद्र में 7 बैच संचालित हैं। जिसमें कलास छः से उपर के पढ़ाई करने वाले बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। दिव्यांग बच्चों को यह प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जा रहा है। जबकि अन्य बच्चों को पंजीकरण के रूप में 200 रू. लिए जा रहे हैं।
कोडरमा(Koderma) झारखंड का पहला जिला है जो DeGS कंप्यूटर बेसिक प्रशिक्षण के लिए गोल्ड मेडल के लिए नामित हुआ है।