Skip to content
Advertisement

Koderma News: कोडरमा ने डिजिटल इंडिया अवार्ड में जीता गोल्ड, 7 जनवरी को उपायुक्त आदित्य रंजन को राष्ट्रपति के द्वारा दिया जाएगा पुरस्कार

Advertisement
Koderma News: कोडरमा ने डिजिटल इंडिया अवार्ड में जीता गोल्ड, 7 जनवरी को उपायुक्त आदित्य रंजन को राष्ट्रपति के द्वारा दिया जाएगा पुरस्कार 1

Koderma: कोडरमा में उपायुक्त आदित्य रंजन(Aditya Ranjan) की पहल से नवाचार गतिविधियों के तहत जिला प्रशासन द्वारा संचालित “DeGS बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम

Advertisement
” का चयन भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय द्वारा डिजिटल इंडिया में गोल्ड मेडल के लिए किया गया है, आगामी 07 जनवरी को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही उपायुक्त कोडरमा(DC Koderma) आदित्य रंजन (Aditya Ranjan) ने दिल्ली जाकर DeGS कंप्यूटर बेसिक प्रोग्राम के संबंधित में प्रजेंटेशन दे कर आऐं हैं।

Koderma News: कोडरमा ने डिजिटल इंडिया अवार्ड में जीता गोल्ड, 7 जनवरी को उपायुक्त आदित्य रंजन को राष्ट्रपति के द्वारा दिया जाएगा पुरस्कार 2

Also Read: Koderma Tourism: जिला प्रशासन ने विभिन्न पर्यटन स्थल घुमाने के लिए बस से लेकर जा रही है, जाने टिकट के दाम

बताते चलें कि उपायुक्त आदित्य रंजन(DC Aditya Ranjan) के पहल से DeGS कंप्यूटर बेसिक प्रोग्राम को 5 सितंबर 2021 को समाहरणालय परिसर में इस कंप्युटर प्रशिक्षण की शुरूआत की गई थी। जो अब सभी प्रखंडों तक पहुंच गया है एवं सुचारू रूप से चल भी रहा है। इस
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक करीब 10 हजार बच्चे कंप्युटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। जिले में संचालित कंप्युटर प्रशिक्षण केंद्र में 7 बैच संचालित हैं। जिसमें कलास छः से उपर के पढ़ाई करने वाले बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। दिव्यांग बच्चों को यह प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जा रहा है। जबकि अन्य बच्चों को पंजीकरण के रूप में 200 रू. लिए जा रहे हैं।

कोडरमा(Koderma) झारखंड का पहला जिला है जो DeGS कंप्यूटर बेसिक प्रशिक्षण के लिए गोल्ड मेडल के लिए नामित हुआ है।

Advertisement
Koderma News: कोडरमा ने डिजिटल इंडिया अवार्ड में जीता गोल्ड, 7 जनवरी को उपायुक्त आदित्य रंजन को राष्ट्रपति के द्वारा दिया जाएगा पुरस्कार 3