Skip to content
Advertisement

आगामी 15 सितंबर को परसाबाद में होने वाले रेल आंदोलन को सफल बनाने हेतू विधायक अमित यादव ने की बैठक

धनबाद-गया रेलखंड पर रेलवे द्वारा बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के कंद्रपडीह, हिरोडीह, पहाडपुर, रेभनाडीह, ककरचोली, डुमरी, सतडीहा, यदुडीह, घरौंजा, घुरमुंडा, गडगी, दशरा, मसकेडीह, परसाबाद सहित दर्जनों गांव के आसपास की जा रही घेराबंदी व अन्य रेल समस्याओं को लेकर विधायक अमित कुमार यादव जी के नेतृत्व में आगामी 15 सितंबर को परसाबाद स्टेशन पर धरना दिया जाएगा। उसी निमित्त धरना की सफलता को लेकर रविवार को निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव जी ने जयनगर प्रखंड के सरमाटाड स्टेशन और यदुडीह स्टेशन में बैठक आयोजित की। बैठक में विधायक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं समेत ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन गांवों की समस्याओं का समाधान रेलवे को करना होगा इसे लेकर रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड व डीआरएम धनबाद को भी पत्र प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा कि रेल से संबंधित कई समस्याएं हैं, जिसके समाधान के लिए ही धरना दिया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
आगामी 15 सितंबर को परसाबाद में होने वाले रेल आंदोलन को सफल बनाने हेतू विधायक अमित यादव ने की बैठक 1
Advertisement

also read: विधायक अमित कुमार यादव ने बरही को जिला बनाने की मांग सदन में रखी

इस दौरान विधायक ने सभी से हजारों की संख्या में पहुंचकर आंदोलन में शामिल होने हेतु आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया है।