मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होम क्वारंटाइन हुए हैं। उनका जल्द ही कोरोना का टेस्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के तमाम अधिकारी-कर्मचारी को होम क्वारंटाइन का आदेश मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना संक्रमित होने के बाद हड़कंप, मिथिलेश ठाकुर के सरकारी आवास के गृहप्रवेश में शामिल हुए थे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, इसके अलावा कोरोना संक्रमित टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भी की थी मुलाकात।
Also Read: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर को रिम्स के काेविड अस्पताल में भर्ती किया गया
मंत्री को रिम्स में और विधायक काे धनबाद के काेविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर कुछ दिनों पहले पलामू प्रमंडल के दौरे पर थे. वह से लौटने के बाद जमशेदपुर के बागबेड़ा में जलापूर्ति योजना और कोरोना पॉजिटिव मिलने के एक दिन पहले मंत्री ने हटिया डैम के कैचमेंट एरिया का दौरा किया था.
Also Read: स्थानीय बेरोजगार और बाहरी मालामाल ऐसा नहीं चलेगा – विधायक अंबा प्रसाद
धनबाद जिले के टुंडी से झामुमो के विधायक और पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद सहित कई पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. संक्रमित पाए जाने से कुछ घंटे पहले विधायक मथुरा महतो ने मंगलवार को तोपचांची ब्लॉक में प्रवासी मजदूरों को साड़ी और कपड़े बांटे।