Skip to content
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में सेना की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

News Desk

जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है. ये आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान सेना ने उनकी कोशिशों को नाकाम करते हुए उन्हें ढेर कर दिया.

Advertisement
Advertisement

आज होगा CM सोरेन का कोरोना टेस्ट, होम क्वारंटाइन में है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

कर्नल राजेश कालिया ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सैनिकों को उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि दिखी. जिसके बाद सेना के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए तेजी से घात लगाकर हमला किया. सेना की कार्रवाई में दो आतंकवादी मार गिराए गए. उन्होंने ये भी बताया कि मौके से दो एके-47 राइफल और युद्ध में इस्तेमाल किए जानेवाले सामान बरामद हुए हैं.

पूर्व की रघुवर सरकार में गठित ग्राम विकास समितियों की फंडिंग पर रोक, खर्च नहीं की गयी राशि होगी वापस

सिर्फ जून के महीने में ही 48 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के मुताबिक, जून में आतंकवाद-रोधी अभियानों में 48 आतंकवादी मारे गए. जम्मू के सीमावर्ती जिले पुंछ में उन्होंने इस साल के दौरान अब तक 128 आतंकवादियों के मारे जाने का दावा किया

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में सेना की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर 1