कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातर प्रयास कर रहे है. इस कड़ी में विभिन्न संस्थाओं और संगठनों द्वारा विभिन्न माध्यमों से राज्य सरकार को सहयोग करने का सिलसिला लगातार जारी है l
झारखंड मंत्रालय में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से लगभग 3.28 करोड़ रुपए का मेडिकल किट्स, फिया फाउंडेशन की ओर से प्रदान किया गया. इन मेडिकल किट्स में 12,700 पीपीई किट्स, 20,300 एन-95 मास्क, 5ट्रू नेट मशीन और 2 थर्मो फिशर आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन शामिल हैl
Also Read: झारखंड में कोरोना से एक और मौत, राज्य में कोरोना से मरने वालो की संख्या हुई 39
मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में जीत हासिल करेंगे l मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचावऔर इलाज को लेकर राज्य सरकार द्वारा सभी जरूरी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है l इसमें हर तबके और वर्ग के लोग मदद की खातिर आगे आ रहे हैं l
Also Read: ASI को रिश्वत मांगना पड़ा गया भारी, रंगे हाथों ACB की टीम ने पकड़ा
प्रत्येक दिन 3 हज़ार सैंपल की हो सकेगी जांच:
मुख्यमंत्री को फिया फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि थर्मो फिशर आरएनए एक्सट्रैक्टर मशीन से हर दिन 2 हज़ार सैंपल की जांच की जा सकेगीl यह मशीन रांची के रिम्स और इटकी आरोग्यशाला में लगाई जा रही है l वही ट्रूनेट मशीन से प्रतिदिन एक हज़ार सैंपल की जांच की जाएगी l इन दोनों मशीनों से हर दिन 3 हज़ार सैंपल की जांच होगी l इस तरह राज्य में कोरोना जांच में तेज़ी आएगीl मौके पर फिया फाउंडेशन के रिजनल हेड जॉनसन टोपनो और प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर कमल चंद मौजूद थे l