कोरोना वायरस कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा शायद आपने आज तक न किया हो, लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आपको अंदाजा हो जायेगा की लापरवाही और सतर्कता नहीं बरतने पर कोरोना किस हद तक आपको प्रभावित कर सकता है.
झारखंड के धनबाद जिले में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद सबके होश उड़ गए है. यहाँ एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत 16 दिनों के भीतर कोरोना वायरस की वजह से हो गयी है. कोरोना वायरस से प्रभावित इस परिवार के एक 88 वर्षीय महिला जो अन्य 5 बेटो की माँ थी कुछ दिनों पहले 27 जून को एक शादी समारोह में शामिल हुई थी. जिसके बाद से उनकी तबियत बिगड़ी और परिवार पर कोरोना आफत बनकर टूट पड़ा.
88 वर्षीय महिला की तबियत बिगड़ने के बाद बोकारो के चास स्थित एक अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए महिला को भर्ती करवाया गया था. लेकिन 4 जून को महिला ने दम तोड़ दिया, शव को परिजनों को सौपने से पहले कोरोना जांच के लिए स्वाब लिया गया था. अगले दिन जब जाँच रिपोर्ट आई तो महिला कोरोना पॉजिटिव निकली थी.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आनन-फानन में परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना जांच कराई गई। चार बेटों समेत परिवार के 10 सदस्य पॉजिटिव निकले। एक-एक कर उनकी तबीयत बिगड़ती गई। उन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार के 6 सदस्यों का अब भी रांची के सीसीएल कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जिन पांच बेटों की मौत हुई उन सभी की उम्र 60 साल से ज्यादा थी। अब परिवार में सिर्फ एक बेटा बचा है, जिसके साथ मां दिल्ली में रहती थी। दिल्ली में रहने वाला बेटा शादी में नहीं आ सका था, क्योंकि वह भी बीमार है। कोरोना से 2 बेटो की मौत धनबाद, 2 बेटो की मौत रांची और एक की मौत जमशेदपुर में हुई है. हालांकि जमशेदपुर में जिस बेटे की मौत हुई है वो कैंसर का मरीज था और उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.