Skip to content
Advertisement

Hazaribagh News: घरेलु विवाद में माँ और बेटी ने गवाई जान, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hazaribagh: जिले के चौपारण प्रखंड के करमा पंचायत में बुधवार की देर रात कुएं से महिला और उसकी बेटी की लाश मिली. लाश केदली कला गांव में कुएं में मिली. लाश की पहचान ग्रामीण हरीशचन्द्र यादव की पत्नी चुनचुन देवी और बेटी राधिका कुमारी के रूप में हुई थी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी.

इस संबंध में चौपारण थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि मृतका चुनचुन देवी के पिता रामअवतार यादव के आवेदन पर इस संबंध में चौपारण थाना में केस दर्ज किया गया था. इस पर जांच शुरू कर दी गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर बरही एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.

इसे भी पढ़े- काली मेला में चली गोली, जितेंद्र नामक युवक ने मो सैफ को मारी गोली गोली

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज दो घंटे के अंदर कांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी  पति हरिश्चंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. घटना के अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं दोनों मां-बेटी का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर एक साथ कर दिया गया.

इसे भी पढ़े- संदीप कुमार मीणा ने कोडरमा SDO का संभाला पदभार, पूर्व SDO मनीष कुमार ने परिजनों के साथ किया श्रमदान

Advertisement
Hazaribagh News: घरेलु विवाद में माँ और बेटी ने गवाई जान, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार 1